
देहरादून: जिलाधिकारी सविन बसंल ने शहर की यातायात व्यवस्था और नागरिक सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। कार्यभार संभालने के बाद से ही डीएम ने शहर में सीसीटीवी कैमरे, यातायात लाइट्स और महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट्स के प्रोजेक्ट्स को धरातल पर उतारने के लिए लगातार प्रयास किए हैं। डीएम स्वयं इन योजनाओं की निगरानी भी कर रहे हैं।
जिलाधिकारी के निर्देश पर शहर में 11 स्थानों पर नई यातायात लाइट्स लगाने की योजना बनाई गई है, जिसका डीपीआर तैयार कर लिया गया है। आगामी माह से इन कार्यों की शुरुआत की जाएगी। इसके अलावा, पुलिस विभाग के सभी कैमरों को स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड और कंट्रोल सिस्टम से जोड़ने का काम भी अगले महीने तक पूरा होगा। डीएम ने इन परियोजनाओं के लिए फंड का इंतजाम कर लिया है।
डीएम ने इस पर हैरानी जताई कि वर्षों से पुलिस के कैमरे डीसिसी से नहीं जुड़ पाए थे और शीघ्र ही इनकी इंटीग्रेशन प्रक्रिया को पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही, स्मार्ट सिटी योजना के तहत चौराहों का सौंदर्यीकरण और सड़क सुरक्षा की दिशा में लगातार काम हो रहा है।
पल्टन बाजार में 22 सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं। सड़कों के सुधार कार्य और निरंतर चलाए जा रहे अभियान के परिणामस्वरूप, नवंबर 2024 से दिसंबर 2024 तक दुर्घटनाओं की संख्या में कमी आई है। इसके अलावा, जिलाधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सड़क सुरक्षा कार्यों की समीक्षा भी की गई है।
डीएम ने सड़क सुरक्षा के कार्यों की निगरानी के लिए क्यूआरटी (क्विक रेस्पांस टीम) का गठन भी किया है, जो सड़क पर निरीक्षण कर संबंधित एजेंसियों की लापरवाही के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश करती है।