1. कृषि विभाग टिहरी गढ़वाल द्वारा चलाई गई मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना

कृषि विभाग टिहरी गढ़वाल की सफलता की कहानी
योजना का नाम:- मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना

कलस्टर / ग्राम का नाम – डाग गुसाई
कार्यमद / घटक :- छत वर्षा टैंक निर्माण / चैनलिक फेन्सिग / फल पौधरोपण


जनपद टिहरी गढ़वाल में 50 प्रतिशत से अधिक पलायन से प्रभावित ग्रामो में आवासित परिवारों / बेरोजगार युवाओं/रिवर्समाइग्रेटस आदि को स्वरोजगार एवं आय सर्जन हेतु मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना का संचालन किया जा रहा हैं। योजना के अर्न्तगत कृषि विभाग टिहरी गढ़वाल द्वारा संचालित योजनाओं एवं मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना के केन्द्रभिसरण से चयनित ग्राम डांग गुसांई में वर्ष 2023-24 में निम्नलिखित धटको में कार्य किया जा रहा है जिसका विवरण निम्नवत हैं-

कृषि विभाग टिहरी गढ़वाल द्वारा चलाई गई मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना

1- जंगली जानवरो से फसलों को बचाने के लिए चैनलिक फेन्सिग दीवार निर्माण – उक्त मद के अर्न्तगत वर्ष 2023-24 में कृषि विभाग टिहरी गढ़वाल द्वारा ग्राम ड़ाग गुसांई 215 मीटर चैनलिक फेन्सिग दीवार का निर्माण करवाया गया है, जिससे 32 हेक्टर कृषि भूमि की घेरबाड़ की गयी है। उक्त कार्य पर धनराशि 4.76 लाख खर्च हुई है जिसे मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजनान्तर्गत प्राप्त धनराशि से व्यय किया गया है। सम्बन्धित ग्राम के कृषको द्वारा अपनी कृषि जोत में मंण्डुवा, गेहूँ एवं दलहन फसलो की बुवाई की जा रही हैं जिससे फसलो के उत्पादन में वृद्धि के साथ-साथ कृषको की आय में भी वृद्धि हुई है। इस प्रकार ग्राम मे कृषको के पलायन को रोका जा सके।

कृषि विभाग टिहरी गढ़वाल द्वारा चलाई गई मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना

2- सिचांई हेतु छत वर्ष टैंक निर्माण – कृषि विभाग टिहरी गढ़वाल की योजनान्तर्गत वरसात के समय में घरो / मकानो की छतो से वर्षा के पानी को भण्डारित करने के लिए चयनित ग्राम में 05 छत वर्षा टैक का निर्माण किया गया हैं जिसके एकत्रित पानी को महिला कृषक घरेलू कार्य में प्रयोग करने के साथ ही फसलो की सिचांई करने में उपयोग कर रही है, जिससे लगभग क्षेत्रफल 12 एकड़ में सिंचाई सुविधा में विस्तार होगा।

कृषि विभाग टिहरी गढ़वाल द्वारा चलाई गई मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना

3- फल पौधरोपण कार्य— योजनान्तर्गत ग्राम डांग गुसांई में कृषि विभाग, टिहरी गढ़वाल द्वारा संचालित नमामि गंगे योजना के अन्तर्गत लगभग 600 माल्टा एवं नीबू वर्गीय फल पौध का रोपण कृषको / ग्रामीणो के माध्यम से किया गया है जिससे कृषको / ग्रामीणो को रोजगार के साथ-साथ 02 वर्ष के अन्तराल पर फलो को स्थानीय बाजार में बेचने पर अतिरिक्त आय प्राप्त होगी।

इस प्रकार उक्त ग्राम में कृषि विभाग टिहरी गढ़वाल द्वारा संचालित योजना एवं मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना के केन्द्रभिसरण के माध्यम से स्वीकृत कार्ययोजना के सापेक्ष उपरोक्त कार्यों को पूर्ण कर कृषको / ग्रामीणो को लाभान्वित किया गया है जिससे कृषक / ग्रामीण खेती का कार्य कर फसलोत्पादन को बढ़ाने के साथ-साथ अपनी आय में वृद्धि कर रहें है साथ ही उक्त कार्यों के क्रियान्वयन से ग्राम में रोजगार के अवसर मिलने से ग्रामीणो/ कृषकों के पलायन को रोका जा सकता है।


Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page

उत्तराखंड में पंचम धाम के तौर पर स्थापित हो रहा महादेव का यह मंदिर माँ मनसा देवी मंदिर का धार्मिक महत्व व इतिहास भद्राज मंदिर और उसके ट्रेक का विस्तृत परिचय Mystery of Jhakar Saim Temple Where is the temple of God of Justice in India?