देवभूमि उत्तराखण्ड में लव जिहाद के बढते मामलों तथा वन भूमि में जबरन मस्जिद बनाना, मजार बनाने का प्रचलन चल रहा है। इसी के साथ देव भूमि उत्तराखण्ड के योग नगरी कहे जाने वाले शहर ऋषिकेश के तपोवन से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने लोगो को जकजोर के रख दिया है।
जरहसल बात ऋषिकेश के तपोवन से है, जहॉ स्थानीय बिल्डिंग मालिक ने बिल्डिंग का एक कमरा युवक को किराये पर दिया जहॉ युवक ने जबरन बिल्डिंग में मजार बना दी।
बात जब स्थानीय लोगों को पता चली वहॉ अधिक मात्रा में भीड जमा हो गई जिसके बाद उन्होने भारत माता की-जय के साथ जिहादियों को संरक्षण देना बन्द करो के नारे लगाए।
जब पत्रकार ने स्थानीय लोगों से पूछा कारण
पत्रकार वार्ता में स्थानीय लोगों ने बताया कि एक युवक को कमरा किराए में दिया हुआ था जब अचानक उन्हें यह खबर पता लगी उन्होंने कमरे में जाकर देखा वहां उनकी धार्मिक पुस्तक के साथ अन्य समान मिले इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी तथा जल्दी कमरा खाली करने के लिए कहा।