अक्सर गर्मियों में उत्तराखंड के हर जिले और मोहल्लों में पानी की किल्लत होने लगती है, लेकिन जैसे ही बारिश का दौर शुरू होता है लोगों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल उलपब्ध होने लगता है। इस बार ऐसा नहीं हो रहा है। बरसात के दिनों में जब पानी की खपत कम होती है, तब भी नल से पर्याप्त पानी नहीं टपक रहा है। घर घर नल योजना पर तो सरकार काम कर रही हैं, लेकिन नल में जल लाने में जल संस्थान विफल हो रहा है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में तीन Gravity स्रोत के साथ ही नलकूपों से पानी की आपूर्ति की जाती है । gloggy स्रोत से देहरादून के एक बड़े उत्तरी हिस्से में पेयजल आपूर्ति की जाती है। इस बार हर दूसरे दिन पानी की आपूर्ति ठप हो रही है । तीन अगस्त से एक बार फिर से हजारों की आबादी को पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। पूरी व्यवस्था ठेकेदारों के बूते जल रही है और ठेकेदार नए काम लेने के चक्कर में जानबूझकर पानी की आपूर्ति अनियमित कर रहे हैं।
चाहे सरकार बीजेपी की हो या फिर विपक्ष की। सभी आरोप लगाते रहते हैं कि अधिकारी उनकी नहीं सुन रहे हैं। सरकार के मंत्री व विधायक भी इस बात की शिकायत कर चुके हैं कि अधिकारी काम नहीं कर रहे हैं। और बेलगाम हैं। पिछले दिनों कोटद्वार में मालन नदी का पुल टूटा तो विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूड़ी भूषण का Vedio वायरल हुआ। इसमें एक सचिव स्तर से अधिकारी को फटकार लगाती नजर आई। एक बार फिर से पेयजल व्यवस्था को लेकर ऋतु खंडूड़ी का Vedio viral हो रहा है।
बीते दिनों कोटद्वार का मालन नदी पर बना पुल टूट गया था, जिसके बाद ऋतू खंडूरी ने आज सचिव को जमकर फटकार लगाई थी। वहीं एक बार फिर से उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह जल संस्थान के अधिकारियों को जमकर फटकार लगा रही है और यह भी कहती नजर आ रही है कि महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार भी किया जा रहा है। जिसकी शिकायत है उन्हें मिल रही है।
वीडियो में ऋतु खंडूड़ी फोन पर किसी अधिकारी से बात करती दिख रही हैं। वह कहती हैं कि मेरे पास लोग आए हुए हैं। इनका पानी का क्या ईशू है। कौन ठेकेदार है, जो वाल्व खोलता है और बंद करता है। साथ ही उन्होंने कहा कि आपके दफ्तर में हमारी महिलाएं समस्या लेकर आती हैं, उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है। ये कौन का तरीका है। पानी आप दीजिए ना दीजिए, लेकिन अभद्र व्यवहार कैसे कर सकते हो। उन्होंने साफ कहा कि मैं लिखित शिकायत कर दूंगी ऊपर तक । फिर सस्पेंड होंगे। इनकी पानी की किल्लत आज ही दूर होनी चाहिए।
यहां तो ऋतु खंडूड़ी ने एक इलाके की समस्या को लेकर जल संस्थान के अधिकारियों को धमका दिया, लेकिन राजधानी देहरादून में तो और भी बुरा हाल है। आर्यनगर, साकेत कालोनी, कैनाल रोड जाखन, बारीघाट, चिड़ौवाली, कंडोली सहित बड़े इलाके में पिछले एक माह से पानी की आपूर्ति अनियमित है। लोगों का कहना है कि कोई भी सुनने वाला नहीं है। अधिकारी मौके पर नहीं जाते और पूरी व्यवस्था ठेकेदारों के भरोसे चल रही है