Chardham Yatra 2025 की तैयारियों पर प्रशासन ने कसी कमर, सुगम और सुरक्षित यात्रा के लिए दिए सख्त निर्देश

देहरादून: देवभूमि उत्तराखंड में अप्रैल 2025 से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर प्रशासन सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप, ऋषिकेश में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सचिव लोक निर्माण विभाग पंकज पांडेय ने वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया

गढ़वाल आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा को सुगम, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के लिए सभी तैयारियां समयबद्ध रूप से पूरी की जाएं। उन्होंने यात्रा मार्गों की सड़कों को दुरुस्त करने, पार्किंग की क्षमता बढ़ाने, पैदल मार्गों में सुधार, स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने और हेली सेवा सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं को पहले से ही संचालित करने के निर्देश दिए

चारधाम यात्रा की तिथियां घोषित

गढ़वाल आयुक्त ने बताया कि श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट 04 मई 2025 को खुलेंगे, जबकि अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट भी श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। वहीं, 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि के दिन श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित की जाएगी

यात्रा मार्गों पर सुविधाओं का विस्तार

चारधाम यात्रा प्रारंभ होने से पहले यात्रा मार्गों पर अवस्थापना सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए पेयजल, चिकित्सा, परिवहन, खाद्यान्न, पुलिस, सफाई, विद्युत, दूरसंचार, हेली सेवा और आपदा कंट्रोल रूम को 24 घंटे संचालित करने की योजना बनाई गई है। गढ़वाल आयुक्त ने संबंधित जिलाधिकारियों और विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी तैयारियां समय पर पूरी की जाएं

यात्रियों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण को मिलेगा बढ़ावा

बैठक में गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ और हेमकुंट साहिब से आए तीर्थपुरोहितों और मंदिर समितियों के सुझावों पर चर्चा हुई। तीर्थयात्रियों के पंजीकरण को अधिक सुगम बनाने के लिए ऋषिकेश और हरिद्वार के अलावा अन्य उपयुक्त स्थानों पर पंजीकरण काउंटर बढ़ाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा, पर्यटन विभाग को जल्द से जल्द ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करने के लिए शासन स्तर पर निर्णय लेने का आश्वासन दिया गया

बैठक में मौजूद अधिकारी

इस महत्वपूर्ण बैठक में आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप, जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल, जिलाधिकारी पौड़ी डॉ. आशीष चौहान, जिलाधिकारी हरिद्वार कर्मेंद्र सिंह, जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित, जिलाधिकारी उत्तरकाशी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट, जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग डॉ. सौरभ गहरवार, जिलाधिकारी चमोली डॉ. संदीप तिवारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह, टिहरी गढ़वाल आयुष अग्रवाल, उत्तरकाशी सरिता डोभाल, रुद्रप्रयाग अक्षय प्रहलाद कुंडे, नगर आयुक्त ऋषिकेश शैलेंद्र सिंह नेगी, एसपी सिटी हरिद्वार पंकज गैरोला, अपर आयुक्त गढ़वाल उत्तम सिंह चौहान, एसपी देहात देहरादून जया बलूनी, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश स्मृता परमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page