महानगर भाजपा कार्यालय एवं भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल जी के चुनाव कार्यालय पर चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में चुनाव प्रभारी कुलदीप कुमार जी ने चुनाव प्रबंधन समिति के सभी पदाधिकारी से विभाग सह मुख्य बिंदु पर चर्चा की और कहा कि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता को चुनाव में रणनीति के अनुसार वोट की अपील करनी है हमें अपने-अपने विभाग के अनुसार प्रत्येक दिन की समीक्षा करनी है उसके अनुसार कार्य की गति को आगे बढ़ाना है जिस प्रकार समाज में जन भावनाओं का हमें समर्थन प्राप्त हो रहा है निश्चित तौर पर ही भाजपा की जीत तय है परंतु हम सब लोगों को अंतिम समय तक चुनाव के प्रत्येक बिंदु पर ध्यान रखकर कार्य करना है।

कार्यक्रम में चुनाव संयोजक जोगिंदर पुंडीर एवं सहसंयोजक श्याम अग्रवाल जी के द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को इस बात के लिए सुनिश्चित किया गया कि चुनाव में किसी भी समायोजन के लिए संगठन आपके साथ है साथ ही हमें अपनी प्रचार की गति को तेज कर महानगर देहरादून की जनता से भाजपा की सरकार के द्वारा किए गए जनकल्याण योजनाओं के माध्यम से सभी को अवगत कराना है और भाजपा के सभी प्रत्याशी सहित भाजपा महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल जी को अधिक से अधिक वोट से विजई बनाना है।

कार्यक्रम में चुनाव संयोजक जोगिंदर पुंडीर सह संयोजक श्याम अग्रवाल प्रकाश सुमन ध्यानी मानिक निधि शर्मा नेहा जोशी पूनम शर्मा भावना दिलीप कंडारी सुनील शर्मा संदीप मुखर्जी संतोष सेमवाल बबीता सलहोत्रा राजेश कंबोज संकेत नौटियाल आशीष शर्मा अक्षत जैन विपिन खंडूरी सूरज शाकूल उनियाल शैलेंद्र तिवारी मनजीत रावत देवेंद्र बिष्ट पारस गोयल तरुण जैन आदि कार्यकर्ता उपस्थित है।

Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page