इंसान कितना क्रूर हो जाता है कभी कभी…एक पत्नी ने पत्नी की हत्या कर दी. उसके चरित्र पर शक करता था इसलिए. मामला सितारगंज का है. परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बमरौली, बीसलपुर पीलीभीत का रहने वाला है. यह परिवार 12-13 साल पहले सितारगंज इलाके के भुजिया नंबर 1 नौगवां ठग्गू में किराए पर रहता है.
शनिवार रात की घटना है. जब पुलिस के पास सूचना आई एक ब्यक्ति ने अपनी पत्नी की फावड़े से काट कर हत्या कर दी है. बेटे की तहरीर पर पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर लिया है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज उसे गिरफ्तार कर लिया है. भुजिया नंबर 1 नौगवां ठग्गू में मेघ नाथ का परिवार रहता है. रात 11 बजे उसने सो रही पत्नी आशा देवी (56) वर्ष की हत्या कर दी. गर्दन पर फावड़े से हमला किया. चीखने पर दुसरे कमरे में अपनी दो बेटियों के साथ सो रही बहु पिंकी उठ गयी. उसने देखा मंजर तो वह गहरा गयी. चिल्लाई. पड़ोस के लोग एकत्रित हुए और पुलिस को सूचना दी गयी.
पीलीभीत रोड पर नाईट शिफ्ट में फैक्ट्री में ड्यूटी पर तैनात बेटे को सोचना दी गयी. बेटा नरेन्द्र घर आया तो वह भी देख हक्का बक्का रह गया. नरेन्द्र के मुताबिक़, उसके पिता मां पर शक अक्र्ते थे. कोतवाल प्रकाश सिंह दानू ने अशंक अजति की सन्देश के चलते मेघनाथ ने पत्नी आशा देवी की हत्या की होगी. सीओ सितारगंज बहादुर सिंह चौहान के अनुसार, पुत्र की शिकायत पर मुक़दमा दर्ज कर लिया है आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की दो पुत्रों की पहले मौत हो चुकी है उसके बाद वह परेशान रहने लगा था. परिजनों ने बताया बरेली से उसका इलाज भी चल रहा था.