हल्द्वानी: कोलकाता के हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और ह्त्या का मामला पूरे देश भर में विरोध प्रदर्शन जारी है, दूसरी तरफ हल्द्वानी के सबसे बड़े हॉस्पिटल सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में छेड़खानी और दुष्कर्म का प्रयास की घटना सामने आई है. नाबालिक के साथ चौथी मंजिल पर दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला सामने आया है. सम्बंधित मामले में मुक़दमा दर्ज कर लिया है. एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम जावेद खान है. हॉस्पिटल में नाबालिक अपनी चाची की तीमारदारी कर रही थी. उनका इलाज चल रहा है. इस दौरान वह वार्ड के बाहर एक युवक ने वाशरूम का रास्ता पुच्न्ने लगा इसी बीच वह छेड़खानी करने लगा.
युवती ने तुरंत शोर मचा दिया. परिजन और गार्ड तुरंत मौके पर पहुंचे तो युवक को पकड़ा. पीडिता के भाई की शिकायत पर पोक्सो एक्ट के तहत मुक़दमा दर्ज कर लिया है. घटना 17 अगस्त की रात की है. पुल भत्ता उधम सिंह नगर का रहने वाला जावेद खान चौधी मंजिल पर पहुंचा. उसने वाशरूम पर रास्ता पूछा, इससे पहले पीडिता जवाब देती उसने छेड़खानी शुरू कर दी. उसको बहला फुसला कर चौथी मजिल पर ले गया और जबरदस्ती करने लगा. नाबालिक ने शोर मचा दिया. इस बीच उसने युवती के परिजनों को जान से मारने की धमकी भी देने लगा. पीडिता चुप नहीं हुई. शोर सुनकर गार्ड और अन्य लोग मौके पर पहुंचे. पुलिस को बुलाया गया.
मंडी चौकी प्रभारी विजय मेहता मौके पर पहुंचे इस दौरान उसने पुलिस के साथ भी अभद्रता की. उसके बाद पुलिस उसे हिरासत में ले लिया. हल्द्वानी के सीओ नितिन लोहनी के अनुसार,नाबालिक के भाई की शिकायत पर फिलहाल पोक्सो एक्ट के तहत BNS किओ धरा 74 के तहत मुक़दमा दर्ज कर लिया है. CCTV फुटेज भी खंगाल रही है. साथ ही हॉस्पिटल की सुरक्षा पर सवाल उठते हैं ? पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.