उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी से शुरू होगा। विपक्षी दलों ने सत्र की अवधि को लेकर विरोध जताया है। कांग्रेस विधायकों का कहना है कि इतने कम समय में जनता के सवालों पर समुचित चर्चा संभव नहीं है। संसदीय कार्य मंत्री गणेश जोशी ने विपक्ष के विरोध पर सवाल उठाया और कहा कि कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में एजेंडा तय किया जाता है, तब विपक्ष के नेता चुप क्यों रहते हैं। सत्र के दौरान दो विधेयक और तीन अध्यादेश पेश किए जाएंगे। वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट 20 फरवरी को वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा पेश किया जाएगा। इस बार का विधानसभा सत्र पूरी तरह पेपरलेस होगा। सदन में विधायकों के बैठने की जगह टैबलेट लगाए गए हैं, जिनके माध्यम से वे एजेंडा और अन्य दस्तावेज डिजिटल रूप में प्राप्त कर सकेंगे। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने सभी दलों से सहयोग की अपील की है ताकि सत्र की कार्यवाही शांतिपूर्ण और गरिमामय तरीके से संचालित हो।