देहरादून: उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज ने देहरादून में आयोजित एक समारोह में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया। इस मौके पर ‘उत्कृष्ट निजी जांचकर्ता ऑफ द ईयर’ का प्रतिष्ठित पुरस्कार देवव्रत पुरी गोस्वामी को प्रदान किया गया। (Uttarakhand Icon Award 2024)
देवव्रत पुरी गोस्वामी, तियान्झू इन्वेस्टिगेटिव सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक, ने अपने करियर में कई जटिल मामलों को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई है। इस उपलब्धि के लिए उन्हें यह सम्मान दिया गया। श्री सतपाल महाराज ने उनके काम की सराहना करते हुए कहा कि देवव्रत का काम निजी जांच के क्षेत्र में नई मिसाल स्थापित करता है और समाज में सुरक्षा व विश्वास को बनाए रखने में मददगार है। (Uttarakhand Icon Award 2024)
पुरस्कार प्राप्त करते हुए देवव्रत पुरी गोस्वामी ने आभार व्यक्त किया और कहा कि यह पुरस्कार उनकी टीम के सामूहिक प्रयासों की मान्यता है। (Uttarakhand Icon Award 2024)