उत्तराखंड में फरवरी महीने में ही तापमान सामान्य से अधिक बढ़ गया है। देहरादून में 12 फरवरी को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5 डिग्री अधिक है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का कमजोर होना और बारिश की कमी के कारण शुष्क मौसम बना हुआ है, जिससे गर्मी का असर बढ़ा है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस वर्ष शीतकाल में 90% कम बारिश हुई है, जिसका असर तापमान पर पड़ा है।