22 अगस्त को आकाशवाणी से उत्तराखंड के युवा कवि संजय की रचनाओं का होगा प्रसारण

  • आकाशवाणी से कवि संजय की रचनाओं का प्रसारण 22 अगस्त को

नैनीताल जिले के ओखलकाण्डा क्षेत्र के सुरंग गाँव निवासी कवि संजय परगाँई की रचनाओं की रिकार्डिंग इसी महीने प्रसार भारती के ऑल इंडिया रेडियो स्टेशन आकाशवाणी अल्मोड़ा में हुई थी। जिसका प्रसारण 22 अगस्त 2024 को सुबह 07:50 बजे से 08:00 बजे तक आकाशवाणी अल्मोड़ा केन्द्र से 100.8 मेगा हर्टज पर होगा , जिसे ऑल इंडिया रेडियो की वेबसाइट के माध्यम से भी सुना जा सकेगा‌। कवि संजय ने 10 मिनट की काव्य रचनाओं में अपने मुक्तक और गीत , गजल को रखा है।

गौरतलब है कि कवि संजय परगाँई इससे पूर्व भी कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं द्वारा आयोजित कवि सम्मेलनों में प्रतिभाग कर सम्मानित हो चुके हैं और उनकी कविताओं का प्रसारण दूरदर्शन से भी हो चुका है।

कवि संजय की इस उपलब्धि पर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। कवि संजय के स्वजनों ने उन्हें इस उपलब्धि के लिए विभिन्न माध्यमों से बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

Join WhatsApp Group
Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page