Haryana के नूंह (Mewat violence) में हुई हिंसा को लेकर CM Manohar Lal Khattar ने कहा कि हिंसा में जो भी नुकसान हुआ है, वह दंगाइयों से वसूला जाएगा. उन्होंने कहा कि दंगा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि “हम पोर्टल के माध्यम से नुकसान का आकलन करेंगे. हमने हालात पर बारीकी से नजर बनाए हुई है”. उन्होंने लोगों से शांति की अपील भी की।
साथ ही CM Khattar ने कहा कि “प्रदेश की आबादी 2.7 करोड़ है. हमारे पास 60 हजार जवान हैं, ऐसे में पुलिस हर व्यक्ति की सुरक्षा नहीं कर सकती. हमने अर्धसैनिक बल की 4 अतिरिक्त कंपनियां मांगी हैं. लेकिन पुलिस या सेना को ई भी सुरक्षा की गारंटी नहीं ले सकता. हमें शांति और सद्भाव बनाए रखना है”।