जापान में फैल रही खतरनाक बीमारी स्ट्रेप्टोकोकल टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम (STSS) (Streptococcal Toxic Shock Syndrome (STSS)(flesh-eating bacteria) is a dangerous disease spreading in Japan.)

बीमारी का नाम और कारण(Name and cause of disease)

  • नाम: स्ट्रेप्टोकोकल टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम (STSS) (Streptococcal Toxic Shock Syndrome (STSS))(flesh-eating bacteria)
  • कारण: बैक्टीरिया स्ट्रेप्टोकोकस

बीमारी की स्थिति(disease state)

  • जापान में 900 से अधिक मामले
  • यूरोप में भी कुछ मामले

बीमारी के लक्षण(symptoms of disease)

  1. गले में खराश
  2. शरीर के किसी हिस्से में सूजन
  3. मुंह में लाल और बैंगनी धब्बे
  4. लिम्फ नोड्स का बढ़ जाना

कैसे फैलती है(How does it spread?)

  • घाव या कट के माध्यम से शरीर में प्रवेश
  • कुछ मामलों में संक्रमण का स्रोत स्पष्ट नहीं

बीमारी का असर(effect of disease)

  • टिश्यू पर हमला करता है और उन्हें खत्म कर देता है
  • इलाज न मिलने पर 48 घंटों के भीतर मृत्यु

उच्च जोखिम वाले लोग(high risk people)

  • बच्चे और बुजुर्ग
  • खुले घाव वाले लोग
  • हाल ही में सर्जरी करवाने वाले
  • वायरल संक्रमण वाले

बचाव के उपाय(preventive measures)

  1. घाव के आसपास जलन हो तो डॉक्टर से मिलें
  2. नियमित हाथ धोएं
  3. बुखार होने पर डॉक्टर से संपर्क करें
  4. संक्रमित इलाकों में जाने से बचें
Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com