यहाँ विदेशी यूटूबर के साथ हुई अभद्रता, पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक, थाने आकर यूटूबर ने सुक्रिया अदा किया

चमोली

अक्सर कई ऐसे मामले सुनने में मिलते हैं जिसमे दूसरे देश से आये हुए इंफ्लुएंसर (influencer) कह लीजिए या युट्यूबर (youtuber) कहें जिनके साथ कई बार बद्तमीज़ी या अभद्रता हो जाती है। ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड (uttarakhand) चमोली (chamoli) के गोपेश्वर से सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि नेपाल (Nepal) से साईकल (Cycle) से आये युट्यूबर (youtube) के साथ कुछ स्थानीय युवको ने अभद्रता की जिससे युवक काफी परेशान हो गया और अनजान जगह होने के कारण काफी डरा सहमा से हो गया । उप्पर आप वीडियो में भी देख सकते हैं युवक यह तक कह रहा है मुझे यहां बिल्कुल सुरक्षित महसूस नही हो रहा और इससे युवक के अंदर देश को लेकर एक बुरी छवि बन गयी थी ।

लेकिन आपको बता दे की पुलिस ने इस पर संज्ञान लेते हुए तुरन्त कार्यवाई की साथ ही उन युवको तो थाने में बुलाकर माफी मंगवाई और जुर्माने से भी दंडित किया गया।

Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page