पंतनगर, 14 अगस्त। प्रदेश कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी से आज पंतनगर में पन्त विश्वविद्यालय शिक्षक समिति के पदाधिकारियों से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने मंत्री गणेश जोशी से गोविंद बल्लभ पन्त कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के शिक्षकों के सातवें वेतन के एरियर के अवशेष राशि के भुगतान के संबंध में अपनी समस्या को रखा। जिसपर मंत्री गणेश जोशी ने तत्काल मौके पर सचिव कृषि को टेलिफोनिक माध्यम से शिक्षकों की संबंधित समस्या का शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ रोहितास सिंह, महासचिव डॉ टी.पी सिंह, डॉ आर.के.शर्मा, डॉ शिव कुमार सैनी आदि उपस्थित रहे।